जांजगीर-चांपा।
जिले के बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कमरीद निवासी सुनील कुमार कश्यप (पिता शत्रुघ्न कश्यप) की कोसमंदा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास ट्रैक्टर से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। घटना दिनांक 26 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोसमंदा बैंक ऑफ इंडिया के पास काजू राठौर का ट्रैक्टर खड़ा था, जिससे सुनील कुमार कश्यप टकरा गए। टक्कर के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उन्हें बीडीएम अस्पताल, चांपा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने चोट को मामूली बताकर मरीज को रेफर करते हुए घर भेज दिया।
घर पहुंचने के बाद सुनील कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें पुनः 27 दिसंबर 2025 को बीडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर सही इलाज किया गया होता, तो सुनील की जान बच सकती थी। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया, जिसे चांपा पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया।
इसके पश्चात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक की आंत फट गई थी, छाती की पसलियां टूटी हुई थीं, सिर पर गंभीर चोट के कारण खून का थक्का जम गया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई।
फिलहाल मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




