
जांजगीर-चांपा |
शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से गले पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी मंगलूराम यादव, निवासी बहेराडीह ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29.12.2025 को शाम करीब 4:30 बजे वह तेली तालाब की ओर दिशा मैदान कर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोसी ओमप्रकाश यादव से हुई, जो गाय ढूंढने निकला था।
आरोपी ने प्रार्थी से शराब पीने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने शराब के लिए पैसे मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चांपा में हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की सूचना तत्काल
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भा.पु.से.),
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप,
एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार
को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का विवरण
नाम: ओमप्रकाश यादव
पिता: रामचरण यादव
उम्र: 45 वर्ष
निवासी: ग्राम बहेराडीह, स्कूलपारा
विशेष योगदान
इस कार्रवाई में
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा),
सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह,
आरक्षक शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, भूपेंद्र गोस्वामी एवं गौरी शंकर रॉय
का विशेष योगदान रहा।




