Explore

Search

January 5, 2026 7:14 am

7k network

नववर्ष पर जांजगीर-चांपा में कड़ा सुरक्षा घेरा, पर्यटन स्थलों व बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

 

जांजगीर-चांपा | 30 दिसंबर 2025

नव वर्ष के अवसर पर जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में 31 दिसंबर की संध्या से ही जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों—जैसे केराझरिया, कुदरी बैराज, देवरी-चिचोली, डोंगाघाट (चांपा), कोटमीसोनार, शिवरीनारायण, नैला, खोखरा पीथमपुर सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही थाना एवं चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाई जाएगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है एवं आवश्यकता पड़ने पर मार्ग परिवर्तन भी लागू किया जाएगा।

पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति, स्टंटबाजी, हुड़दंग, सड़क पर केक काटने एवं तेज डीजे बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलेभर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल एवं रिस्पॉन्स टीमों को भी तैनात किया गया है।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 को पूरी तरह सक्रिय रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 94791-93199 पर दें।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की अपील

🚫 नशे में वाहन न चलाएं

🚫 तेज रफ्तार व स्टंटबाजी से बचें

🚫 हुल्लड़बाजी एवं सार्वजनिक शांति भंग न करें

🚫 अवैध हथियार, पटाखे या खतरनाक सामग्री का प्रयोग न करें

🚫 सार्वजनिक स्थानों पर अशोभनीय व्यवहार न करें

🚫 तेज डीजे व हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण न फैलाएं

🚫 यातायात नियमों का पालन करें

नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नव वर्ष का स्वागत सुरक्षित, जिम्मेदार एवं शांतिपूर्ण माहौल में करें। 

Hasdev Express
Author: Hasdev Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chief Editor

SURESH KUMAR YADAV 7879701705,9977909862

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
Infoverse Academy