जांजगीर चाम्पा–समर्थगुरुधारा केंद्र चाम्पा के द्वारा एस डी पैलेस जांजगीर में सात दिवसीय ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ यह कार्यक्रम चार तल का हुआ ध्यान योग ,सुरति योग ,निरति योग और अमृत योग इन चार तलों के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर दूर से अन्य प्रदेशों से भी आकर इसका लाभ उठाया
समर्थ गुरुधारा एक आध्यात्मिक धारा है जो मानव जीवन को परमात्मा तक ध्यान योग के माध्यम से सहजता के साथ पहुचाने का सहज मार्ग बताती है और आनंदित जीवन जीने का मार्ग बताती है
हरियाणा से पधारे महान विद्धवान आचार्य श्री कुलदीप जी के वचनों को अगर जीवन में उतार ले तो सांसरिक जीवन में कोई भी कठिनाई आये उसे हम स्वयं सही करने में सक्षम हो जायेंगे
इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक विद्धवान आचार्य ,आचार्या माँ संजिला ने ध्यान की अनेक विधि को गहराई से समझाया
सभी आचार्यो ने गहरे अनुभव कराये
इस कार्यक्रम के आयोजक आचार्य डा ध्यान कैलाश (डा के आर सिंह ) थे यह आयोजन पूर्णतः सफल आयोजन रहा भविष्य में 2026 में भी यह कार्यक्रम होना है डा सिंह जी ने लोगो से अपील की है की अपने बच्चों को स्वयं को इस आध्यातिमक मार्ग में आने को आह्वान किये है जिससे सभी के जीवन आनंद हो ख़ुशी हो आध्यात्म हो ।।




