थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम शनिचराडीह डोरला निवासी के 09 लोगों का नामजद एवं अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज।
जांजगीर चाम्पा-मामले का विवरण दिनांक 30/10/25 को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम शनिचराडीह डोरला निवासियों के द्वारा गांव में हुये अवैध बेजा कब्जा को हटाने कि मांग को लेकर बलौदा बजरंग चौक के पास रोड के चारो तरफ घेरा बनाकर बैठकर अवागमन को अवरुद्ध करते हुये चक्का जाम कर दिये थे और लोगों को आने जाने नहीं दे रहे थे जिसमें आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसको ध्यान में रखते हुए बलौदा पुलिस द्वारा चक्काजाम करने वालो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में शीघ्र आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जावेगी।
Author: Hasdev Express
Post Views: 86




