जांजगीर-चाम्पा--जिले के बलौदा विकासखण्ड के सबरिया डेरा महुदा एवं सिवनी च में संचालित कोल डिपो की अनुमति निरस्त करने हेतु पूर्व प्रेषित आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई को लेकर जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर ने एक ज्ञापन सौंपा हैं। अपने ज्ञापन में श्रीमती राठौर ने बताया कि ग्राम महुदा (सबरिया डेरा) एवं ग्राम सिवनी च में संचालित कोल डिपो के विरुद्ध पूर्व में 12 अप्रैल 2024 को ग्रामवासियों द्वारा एवं उनके द्वारा भी अलग से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। उस आवेदन में अवगत कराया गया था कि उपरोक्त कोल डिपो शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं। इनके कारण भारी वाहनों की आवाजाही से अत्यधिक धूल, ध्वनि प्रदूषण, सड़क दुर्घटनाओं का खतरा, ग्रामीण मार्गों की क्षति तथा पर्यावरणीय क्षति हो रही है। इसके अलावा संचालक द्वारा वृक्षारोपण एवं अन्य मुआवजा-नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। उक्त समस्याओं के कारण ग्रामवासियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने अनुमति निरस्त करने हेतु निवेदन किया था। परंतु अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सभापति ने पूर्व में दिए गए आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई कर उपरोक्त कोल डिपो की अनुमति को निरस्त करने की कृपा करें, ताकि ग्रामीणों को प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं से राहत मिल सके।
—————
