जांजगीर चाम्पा–ग्राम पंचायत कोसमंदा में आज साम 7 बजे सरपंच संजय रत्नाकर के नेतृत्व में महिला कमांडो टीम द्वारा नशा बेचने वालों के विरुद्ध ग्राम में भ्रमण किया गया, जब तक गांव पूरी तरह से नशा बंद न हो जाए तब तक महिला कमांडो एवं ग्राम पंचायत की टीम नहीं रुकेगी, क्योंकि एक नशा बेचने वाले एक परिवार नहीं सैकड़ो घर तबाह कर देते हैं, नशा बेचने वालों को यह समझ नहीं आ रहा है कि, गांव में नशा सामग्री होने से स्कूल के छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे नशे के आदी हो रहे जिससे लगातार चोरी डकैती लूटपाट जैसे घटना घटित हो रही है, और साथ-साथ शिक्षा का स्तर गिरते चला जा रहा है, ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन गांव में स्कूल बंद हो जाएगी, जिसे लेकर सरपंच संजय रत्नाकर व पूरे पंचायत के टीम एवं महिला कमांडो ने ठाना है की पूरी तरह से गांव में नशा सामग्री बंद करवाके रहेगें , पुलिस प्रशासन का सहयोग लगातार ग्राम पंचायत को मिल रहा है जिससे गांव वालो को विश्वास हो रहा है , जल्द गांव में सम्पूर्ण रूप से नशा बंद हो जाएगा।
