जांजगीर चाम्पा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि ओम स्टुडियों के सामने बलौदा में एक व्यक्ति लोहे का कत्तानुमा धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा था कि सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी किया जहां एक व्यक्ति मिला जो अपने हाथ में कत्ता धारदार नुमा रखा था जिसका नाम पता पुछने पर रमेश कुमार यादव उर्फ खालू सा0 वार्ड क्रमांक 12 हरदी बाजार रोड बलौदा को पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे की कत्तानुमा धारदार हथियार मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जिसे थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 251/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.06.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्र.आर. गजाधर पाटनवार प्र0आर0 मुकेश यादव, अनिल सिंह, आर0 रूपेश डहरिया, श्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
