Explore

Search

January 5, 2026 7:16 am

7k network

धर्मान्तरण कराने वाले 02 महिला सहित 04 आरोपी को किया गिरफ्तार चाम्पा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।।

लंबे समय से लोगों को बीमारी ठीक करने का दावा कर प्रलोभन देकर कर रहे थे धर्मांतरण।
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, टीवी, साउंड सिस्टम, प्रचार सामग्री बरामद।

 

⏺️आरोपियों के नाम 

1. जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड उम्र 40 वर्ष निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने, इंदौर, मध्य प्रदेश। 

2. योगेश कुमार साहू  उम्र 20 वर्ष तेलीबांधा रायपुर।

3. हेतल विनुभाई मेकवान उम्र 40 वर्ष निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर, मध्य प्रदेश ।

4. अनुसुइया अनंत उम्र 37 वर्ष निवासी चांदुपारा चांपा  ।

 

⏩  जांजगीर चाम्पा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12-04-25 को थाना चांपा पुलिस को स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी काम्प्लेक्स बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आसपास के लोगों को मानसिक रूप से तथा प्रलोभन देकर बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए बहला फुसला कर धर्मांतरण करा रहे हैं कि सूचना मिलने पर सूचना से तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिये गये जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया पूछताछ करने पर बीमारी ठीक करने के बहाने से आर्थिक प्रलोभन देकर आसपास से आए ग्रामीणों को धर्मान्तरित करने का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्त्र्य अधिनियम कि धारा 3, 299 BNS  के तहत अपराध पंजीकृत कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

         उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, उप निरीक्षक भवानी सिंह, ASI अरुण सिंह, मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, वीरेंद्र टंडन, अजय चतुर्वेदी एवं आरक्षक मुद्रिका दुबे माखन, सुमंत की विशेष भूमिका रही।

Hasdev Express
Author: Hasdev Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chief Editor

SURESH KUMAR YADAV 7879701705,9977909862

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
Infoverse Academy