Explore

Search

July 1, 2025 5:14 pm

7k network
लेटेस्ट न्यूज़
वोटिंग पोल
0
Poll Here

Did you like our plugin?

सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल – जिले के तीनों विधानसभा में महतारी वंदन सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन कलेक्टर ने जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने दिलाई शपथ हितग्राहियों को ‘‘विष्णु की पाती‘‘ का किया गया वितरण।

जांजगीर-चांपा@- सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के तीनो विधानसभा जांजगीर, पामगढ़ व अकलतरा में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के  क़ृषि उपज मंडी अकलतरा में 23 जोड़ो, जांजगीर-चांपा में 53 जोड़ो, शासकीय उ.मा.विद्यालय खोखरा एव पामगढ के सदभावना भवन पामगढ़ में 16 जोड़ो का सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाजो़ के अनुसार विवाह कराया गया। समारोह में महिलाओं का फलदार पौधा, शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने नव विवाहित जोड़े को नव दामपत्य जीवन में प्रवेश की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने विष्णु की पाती का वाचन किया एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को बाल विवाह मुक्त की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त जांजगीर-चांपा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान, वीर बाल दिवस का कार्यक्रम के तहत ईसीसीसी कैंप, महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच सह एनीमिया कैंप एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वीर बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग समारोह में महतारी वंदन सम्मान के साथ-साथ विभाग के विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, लिंग भेद को समाप्त करने के दृष्टिकोण से 03 बालिकाओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा महिलाओं के आधार का निराकरण 0 से 5 वर्ष के 20 बच्चों का आधार बनाया गया एवं 50 बालिकाओं का सुकन्या समृ˜ि के खाते खोले गए। इसके साथ ही स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की गतिविधि व स्टॉल भी लगाया गया। महतारी वंदन योजना योजना अंतर्गत जिले में 291578 महिलाएं लाभान्वित हो रही है। महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम में इस राशि का बेहतर सकारात्मक कार्यों में उपयोग करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। वे महिलाएं जिन्होने इस राशि का उपयोग अपने स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति सुधार हेतु, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण स्तर सुधार, बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता खोलने, बेटियों को सक्षम बनाने जैसे कार्यों में उपयोग किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं द्वारा कार्यक्रम अपने अनुभव को सभी साथ साझा किया।


कार्यक्रम के दौरान विधायक अकलतरा श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, जनपद अध्यक्ष नवागढ़ श्री प्रीति देवी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्री गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदनी रजवाड़े, श्रीमती संगीता पाण्डेय, श्रीमती संगीता पाण्डेय, परियोजना अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी बाकोड़े, परियोजना अधिकारी श्री विकास सिंह, परियोजना अधिकारी श्रीमती ऋचा तिवारी, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र जायसवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक जन उपस्थित थे।

Hasdev Express
Author: Hasdev Express

Leave a Comment

Chief Editor

SURESH KUMAR YADAV 7879701705,9977909862

Vice Editor

HARISH RATHORE 90989770,9977193470

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
Infoverse Academy